नोवेल कोरोना वायरस महामारी से लड़ने हेतु कक्षा 5 का छात्र यशवर्धन सिंह अपना गुल्लक लेकर मा0 मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने हेतु पहुचां थाना

उत्तरप्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा लॉकडाउन के दौरान चलाये जा रहे अभियान *”कोई भूखा न रहे”* के क्रम में आज बिस्कोहर कस्बे के एडवोकेट राजन सिंह का छोटा लड़का *यशवर्धन सिंह* अपने पापा से जिद करके कि मुझे थाने ले चलिये, मैं अपने गुल्लक के जमा पैसे को राष्ट्र में चल रही आपदा में मदद हेतु दान करुंगा । इस जिद पर यशवर्धन सिंह अपने बाबा गजेन्द्र प्रताप सिंह के साथ थाने पर आये और प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा को अपने एक छोटे से संदेश के साथ अपना गुल्लक सुपुर्द किया । जिसे खोलकर देखा गया तो *3160 रुपये* मौजूद था । अब इसको SDM इटवा के यहां जमा कराया जायेगा । पूरी पुलिस परिवार ने इस छात्र के जज्बे के लिये एक साथ सलाम किया । तथा प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर ने छात्र को शाबाशी देते हुये उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

रिपोर्ट–अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर