उत्तरप्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)उन्नाव जिले में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस मिलने से सनसनी फैल गई। लखनऊ मेडिकल कॉलेज में हुई जांच में इसका खुलासा हुआ। युवक को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में क्वारंटीन किया गया है।
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहन नगर पंचायत के अलीगंज निवासी अदनान कोरोना वायरस से ग्रसित पाया गया। युवक दिल्ली से 20 मार्च को आया था ।दिल्ली के निजामुद्दीन में रहने की सूचना दिल्ली पुलिस ने दी थी। चर्चा है कि इस दौरान युवक मोहान के साथ ही पुरवा इलाके में गया था ।
पिछले 10 दिन से शहर के किला इलाके में ठहरा था।किला पुलिस लायी युवक को दो दिन पहले जिला अस्पताल में आइसोलेट कराया गया था। सैंपल जांच के लिए भेजने के बाद उसे सरस्वती मेडिकल कॉलेज में क्वारन्टीन करा दिया गया था। गुरुवार सुबह जांच रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। युवक को क्वारन्टीन सेंटर से हटाकर आइसोलेट करा दिया गया है।
डीएम रविंद्र कुमार का कहना है कि मरीज मिलते ही उसके मूलगांव और जिस इलाके में जिसके यहां वह ठहरा था वहां पर तमाम लोगों का कोरोना परीक्षण कराया जाएगा। इतिहास के तौर पर इस इलाके में भारी संख्या में पुलिस तैनात की जा रही है ताकि लोगों का इधर-उधर मूवमेंट ना हो।
रिपोर्ट – सौरभ त्रिवेदी उन्नाव
You must be logged in to post a comment.