आवश्यक वस्तुओं की जरूरत होगी उसे होम डिलीवरी के माध्यम से आप लीगो के घरों तक जाएगा पहुचाया

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज जनपद में लागू लाक डाउन व्यवस्था को देखते हुए ट्रैफिक चौराहा, बस स्टैंड, पुरानी बाजार कर्वी, बेड़ी पुलिया आदि विभिन्न स्थानों का भ्रमण करके लोगों से घरों में रहने की अपील की तथा कहा कि आप लोगों को जो भी आवश्यक वस्तुओं की जरूरत होगी उसे होम डिलीवरी के माध्यम से आप लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने घरों पर ही रहे। क्योंकि इस महामारी का इलाज मात्र सावधानी ही है।

तत्पश्चात जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने राजकीय गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय बेड़ी पुलिया में ठहरे लोगों से खाना-पीना तथा स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक दिन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं किसी को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी, उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार यादव, उप निदेशक कृषि टीपी शाही, कोतवाली प्रभारी कर्वी अनिल सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट