***आर.एस.एस. ने किया कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन***

उत्तरप्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)

#शाहजहाँपुर**
गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुवायाँ नगर के कार्यकर्ताओ द्वारा सफाई कर्मचारी वीर योद्धाओ का माला,गमछा और भोजन पेंकट देकर सम्मान किया, उनके द्वारा किये जा रहे श्रेष्ठ कार्य सफाई के लिये साधुवाद और बधाई दी।
जो वर्तमान में कोंरोना संक्रमण जो वैश्विक महामारी का रूप लेचुकी है।
ऐसे परिवेश में वीर योध्दाओं द्वारा किये जारहे कार्य अनुकरणीय है। नगर संघचालक डा०राकेश मिश्रा और नरेन्द्र शुक्ला ने उत्साहवर्धन कर बधाई दी।
स्वागत कार्यक्रम में नगर कार्यवाह कमलेश गुप्ता ,अनुपम ,जिला प्रचारक कुलदीप ,के०के०गुप्ता ,कमल प्रकाश ,विपिन ,मण्डल अध्यक्ष विपिन शुक्ला,आशीष शाह ,संस्कार भारद्वाज, अंकुर ,मदनपाल ,जयप्रकाश गुप्ता, उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट – विजय सिंह शाहजहॉपुर