उत्तरप्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)
विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा लॉकडाउन के दौरान आवश्यक कार्य/सेवाएं प्रदान करने हेतु जारी किए गए वाहन-पास धारकों से अपील की है कि जिस प्रयोजन के लिए उन्हे पास जारी हुआ है, केवल उसी कार्य हेतु घर से बाहर जाऐं । संज्ञान में आया है कि कुछ सरकारी कर्मचारी एवं अन्य व्यक्ति अपनी गाड़ी पर पास लगाकर अनावश्यक रूप से सड़को पर घूमते हैं और कई व्यक्ति तो अपने रिश्तेदारों/मित्रों से मिलने के लिए इसका दुरुपयोग कर रहे हैं ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को भी पत्र लिखा है कि वह सभी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को आवंटित वाहन-पास के दुरुपयोग ना करने हेतु भली-भांति सूचित कर दें । *यदि भविष्य में कोई आवंटित पास का दुरुपयोग करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेजा जाएगा।
रिपोर्ट – अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर
You must be logged in to post a comment.