*कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्रृद्दालुओं ने लगाई डुबकी*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां मांगरोल उपखण्ड क्षैञ के ग्राम बमोरी कलां, के समीपवर्ती तीर्थस्थान हांड़ी पाली पालेश्वर महादेव मंदिर पर मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज सुबह से ही भक्तो की आवाजाही देखने को मिल रही थी।

काफी संख्या में महिलाएं व पुरूष सुबह से ही पवित्र बाणगंगा नदी के कुंडों में स्नान करके मंदिर में भगवान शंकर की पूजा अर्चना करते नजर आ रहे है। श्रद्वालुओ की भीड़ अधिक होंने से दर्शनों के लिए अपनी बारी का इंतजार करके दर्शन करने पड़ रहे थे। इस अवसर पर मंदिर परिसर में एक द्विवसीय मेले का आयोजन भी रखा गया जिसमे आस पास क्षेत्र सहित दूर दराज के दुकानदारों द्वारा दुकाने लगायी गयी।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां मांगरोल