*ग्रामपंचायत मुख्यालय पर पट्टा शिविर लगाया गया*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां अटरू ग्रामपंचायत मुख्यालय पर पट्टा शिविर का आयोजन किया गया। सरपंच मनोज सुमन ने बताया कि पंचायत चुनाव की आचार सहिता से पूर्व जिन आवेदकों ने पट्टे बनाने के लिए आवेदन किये थे।उनकी मौलिकता की जांच कर मोके पर सरपंच व सचिव ने पहुंच कर नापतौल करके की।वहीं कुछ आवेदकों ने पूर्व सरपंचों के फर्जी पट्टे से आवेदन किये थे ।उनके आवेदन रद्द कर दिए।उधर ग्रामविकास अधिकारी बच्चू सिंह ने बताया कि सरपंच मनोज सुमन द्वारा बीते 15दिनों से इस क्षेत्र में मौलिकता की जांच की जा रही है ।तथा आज प्रधान अजय सिंह के मुख्य आतिथ्य व विकास अधिकारी शैलेष रंजन की अध्यक्षता में 262 पट्टों का वितरण देर सांय तक जारी रहा पट्टा निर्माण कार्य क्रम में कमलेश्वर शर्मा, अंकेश रावल, हरीश शर्मा, ललित सुमन, चेतन सुमन, सुनील राठौर, रामचरण नागर, राजेन्द्र कुमार, सोंनू समेत कई लोगों का सहयोग रहा। गौरतलब है कि वर्षों से लंबित चल रहे घरेलू विवाद पारिवारिक मनमुटाव भी पट्टा बनने के बाद विराम की स्थिति में आजायेंगे।ग्रामीणों ने सरपंच मनोज सुमन के ग्राम हित मे किये जा रहे कार्य की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।ग्रामीणों ने बताया कि आज तक के पंचायत राज इतिहास में इतना विशाल शिविर किसी सरपंच ने नही लगाया। देर सांय तक शिविर जारी रहा।

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान