राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां अंता कस्बे में गत वर्ष बोर्ड परीक्षा में जिले का मान बढ़ाने वाली कुमारी पूर्वा शर्मा ने कक्षा 10 में 96 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
दो नवंबर को खेत से लौटते वक्त पूर्वा के पिता का हृदयाघात से निधन हो गया था। पूर्वा से छोटी एक बहन और है ज्ञात रहे कि पूर्वा के पिता को मुखाग्नि भी पूर्वा ने ही पुत्र बन कर दी। घर के आर्थिक हालात सही नहीं होने की जानकारी सनाढ्य ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद जी कौशल को मिली, उन्होंने अपनी टीम के जिला उपाध्यक्ष युयुत्सु जोशी “गुड्डू”, कृष्णा शर्मा, आशुतोष दीक्षित, योगेश व्यास, भैरव लाल त्रिपाठी, अनिल शर्मा, अमित शर्मा व अनिल त्रिपाठी सहित घर पर पहुंचकर ₹31000 का चेक पूर्वा शर्मा को सौंपा व भविष्य में भी किसी भी प्रकार की सहायता चाहने पर महासभा द्वारा सहायता प्रदान करने का विश्वास दिलाया ।पूर्वा प्रतिभाशाली होने के कारण मन में डॉक्टर बनने की ठान चुकी है उसके इसी स्वप्न को साकार करने हेतु संपूर्ण समाज आज पूर्वा के साथ खड़ा हुआ है।
रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.