*दीपावली स्नेह मिलन पर हुई काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां। अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई का दीपावली स्नेह मिलन एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन शिव कॉलोनी स्थित परिषद के महासचिव हास्य कवि रमन अजमेरा के आवास पर हुआ।

बारा. साहित्य परिषद की काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता शहर के वरिष्ठ गीतकार हरि अग्रवाल ने की। मुख्य अतिथि जगदीश जलजला, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त सैनिक मांगीलाल नायक व वरिष्ठ साहित्यकार हेमराज बंसल थे। संचालन बच्छराज राजस्थानी ने किया। काव्य गोष्ठी में कवि सोनू सुरीला, छीतरलाल गांवडेल, डॉ.मनोज सिंगोरिया, डॉ.नीरज साहिल, मेवाराम चैधरी, सुरेश चक्रधारी, पीयूष परिंदा, सूरजमल मियाड़ा, मयंक सोलंकी, नाथूलाल मेघवाल, लेखराज मीणा, उषा शर्मा आदि ने काव्यपाठ किया

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान