गरीबो के हक़ पर डाका डाल रहे हैं राशन डीलर

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) स्योहारा/बिजनौर कोरोना महामारी के बीच लगे लॉक डाउन में गरीबो व ज़रूरमन्दों को राहत देने के लिए जहां मोदी-योगी सरकार ने यज्ञ खाद्यान का खजाना खोल दिया है तो वहीं आलाधिकारियों ने भी सभी राशन डीलरों को ज़रूरमन्द परिवारों को पूर्ण रूप से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने को सुनिश्चित भी किया है,उसके बावजूद भी कई राशन डीलर इस आपात स्थिति में भी सुधरने का नाम नही ले रहे हैं ऐसे ही एक नए मामले के अनुसार ग्राम मेवला माफी के राशन डीलर हेमराज पर आरोप लगाते हुए जसवंती व अन्य महिलाओ ने बताया की उनके राशन कार्ड पहले तो महीनों तक राशन डीलर दबाए रहा उसके बाद अब जब कार्ड दे दिए तो राशन सामग्री देने को तैयार नही,जसवंती के अनुसार उसके घर के हालात बहुत खराब हैं और उसके 7 यूनिट होने के बावजूद भी उसको राशन डीलर कोई सामग्री न देते हुए धमकाता है,जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से भी की पर पीड़िता को कोई लाभ नही पहुंचा।

इसके अलावा इस बाबत जब क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी चंद्रपाल जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा की पीड़िता के यूनिट कटे हुए हैं पर इस बात को नोट किया जाए तो सवाल ये बनता है की खुद क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी के हस्ताक्षर हुए इस राशन कार्ड को आखिर क्यों निरस्त कर दिया गया और जब किसी कारण से निरस्त हो भी गया तो उसमें उस गरीब परिवार की क्या खता क्या विभाग की गलती का खामियाजा इन गरीब परिवार के लोग भूखे रहकर यूँ ही भुगते रहेंगे।
बिजनौर से रवीन्द्र सिंह की रिपोर्ट