हर हर महादेव सेना समिति बक्सा ने सैनिटाइजर व मास्क वितरण किया

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर,बक्शा। थाना क्षेत्र में
हर हर महादेव सेना समिति बक्शा के संगठन प्रमुख अवनीश मिश्रा उनके कुछ साथी जिला प्रभारी शिवम पंडित जिला अध्यक्ष अवनीश विश्वकर्मा जिला सचिव रंजीत कनौजिया आज उन्होंने बक्शा के वरिष्ठ पत्रकारों और कुछ ग्रामवासीयों पत्रकार साथियों को सेनीटाइजर, मास्क और गमछा वितरित किया। सभी ने पत्रकारों को माल्यार्पण कर सम्मान किए। इस मौके पर पत्रकार साथियों, और एस आई गिरजा शंकर यादव आदि लोग उपस्थित थे।