मोहल्ले वे ग्रामीणों क्षेत्र में चलाया गया जन जागरूक अभियान

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) हलदौर /बिजनौर झालू हल्दौर पुलिस ने फेसबुक पेज करोना फाइट से जुड़े ने के लिए माइक द्वारा नगर के मुख्य चौराहों वह गली मोहल्ले तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागृति अभियान चलाया गया हल्दौर थानाध्यक्ष श्रीमान क्रांति प्रसाद शर्मा वे झालू चौकी प्रभारी श्री संदीप पवार जी टीम के साथ कोराना पर विजय हासिल करने के लिए जन जागृति अभियान पर निकल पड़े उन्होंने नगर के मुख्य चौराहों गली मोहल्ले तथा आसपास के क्षेत्रों में माइक द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मैं अपने घर पर ही रहे बिना कारण घरों से बाहर ना निकले ज्यादा जरूरत पर ही घरों से बाहर निकले तथा मुंह पर मास्क जरूर लगाएं सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखें उन्होंने कहा है कि देखने में आ रहा है कुछ नागरिक दवाई का बहाना लेकर सड़कों पर नजर आ रहे हैं ऐसा ना करें अपनी जान वे सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों का भी ख्याल रखें यह भी ध्यान रखें कि हमारे आसपास का कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे हल्दौर थाना कोतवाल क्रांति प्रसाद शर्मा एवं झालू चौकी प्रभारी संदीप पवार जी अपनी टीम के साथ 24 घंटे जनता के स्वास्थ्य के लिए लेटे हुए हैं पुलिस माइक द्वारा जनता को संदेश देकर जागरूक कर रही है पुलिस ने मुस्लिमो से अपील की है वह नवाज वेद तरावीह घरों पर ही पढ़ें और सभी की भावनाओं का ख्याल रखें क्योंकि रमजान पर्व सुख शांति खुशहाली का प्रतीक है नगर की जनता ने 24 घंटे ड्यूटी पर डटे को राना योद्धाओं का बहुत आभार जताया अफवाहों से बचने की अपील की समय के साथ वह धैर्य रखते हुए इस विपदा की घड़ी में एकजुटता तथा भाईचारे के साथ आपसी सोदाई बनाए रख ने को भी कहा है वही दोपहर को बायको का चालान अभियान भी चलाया गया 15 बाइक पकड़ी गई और उनमें से 10 बाइकों के चालान किए गए जिनको ₹500 के चालान का नगद भुगतान करना पड़ा हल्दौर कोतवाल कांति प्रसाद शर्मा जी के नेत्र में शाम को छोड़ा गया वहीं उन्होंने कहा किसी को नहीं बख्शा जाएगा अगर कोई बिना वजह घर से बाहर निकलता है उस पर सख्त कार्यवाही होगी वहीं मौजूद रहे झालू नगर पंचायत अध्यक्ष शहजाद अहमद एवं झालू चौकी प्रभारी संदीप पवार कांस्टेबल सुनील मलिक अरविंद पवार प्रनील यादव जोगिंदर सिंह आशीष चौधरी रजनी आदि मौजूद रहे

रिपोर्ट – रवीन्द्र कुमार बिजनौर