उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)
झालू/ बिजनौर कस्बे में पुलिस ने मोहल्ला मिर्दगान में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई वाहनों के चालान काटे। शनिवार को शाम 5:30 बजे कस्बा झालू में मोहल्ला मिर्दगान से चालान काटे शुरू किए गए झालू चौकी इंचार्ज संदीप पवार व उनकी टीम ने बिना वजह घूमने वाले लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 8 बाइक चालकों के संबंधित धाराओं में चालान काटे। झालू चौकी प्रभारी संदीप पवार जी ने कहा कि समझाने का दौर खत्म हो चुका है अब कार्रवाई करने का वक्त आ गया है क्योंकि हमारी पुलिस टीम गली मोहल्ला में घूम कर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है लेकिन कुछ लोग अपनी हट धर्मी से बाज नहीं आ रहे हैं अब ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। झालू चौकी इंचार्ज संदीप पवार ने अपने अधीनस्थ स्टाफ को साथ लेकर नगर के मुख्य चौराहों से गुजर रहे टू व्हीलर स्वामियों को हिदायत दी तो दो वाहन चालकों के चालान भी काटे। उन्होंने कहा कि यदि इसके बावजूद भी नहीं माने तो उनके खिलाफ कोरोना एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी। वहां मौजूद रहे झालू चैकी प्रभारी संदीप पवार सुनील कुमार मलिक प्रनील अरविंद पवार रजनीश आशीष आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट -रविंद्र कुमार
You must be logged in to post a comment.