डीएम व एसपी ने जनपद में लाक डाउन की व्यवस्था को देखते हुए लोगों से घरो में रहने की अपील की

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)

चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज जनपद मे लागू लाक डाउन व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने ट्रैफिक चौराहा, गल्ला मंडी, शंकर बाजार कर्वी, गंगा जी रोड, बेड़ी पुलिया, सीतापुर, रामघाट आदि विभिन्न स्थानों का भ्रमण करके लिया जायजा। उन्होंने जनता से अपील की है कि अपने अपने घरों पर रहे बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है जो भी आवश्यक वस्तुएं हैं वह होम डिलीवरी के माध्यम से आप लोगों के घरों तक पहुंचाई जाएगी इसके अलावा निराश्रित एवं असहाय लोगों को सामुदायिक किचन के माध्यम से दोनों पालियों पर भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है किसी को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी करबी अश्विनी कुमार पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट- अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जिला- चित्रकूट