उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट/जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने रामघाट मां मंदाकिनी नदी में हो रहे सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मंदाकिनी सफाई अभियान के दौरान जो बोरिया निकाली जा रही हैं इन्हें उचित स्थान पर डलवाया जाए उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि जो यह मंदाकिनी नदी से बोरी निकाली जा रही है तो जिस ठेकेदार द्वारा पूर्व में रामघाट की सीढ़ियों का निर्माण कार्य कराया गया है उसको नोटिस देकर उसके खिलाफ कार्यवाही कराएं तथा पूर्व के अधिकारियों के भी खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए मंदाकिनी नदी की सफाई में स्थानीय साधु संतों का सहयोग मिल रहा है मां मंदाकिनी स्वच्छ रहे यह अभियान लगातार चल रहा है। उन्होंने सहायक पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह को निर्देश दिए की पुल का निर्माण तत्काल शुरू करा दें ताकि लाक डाउन के दौरान लोगों को रोजी-रोटी भी मिले इसका विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत नयागांव सतना के सीएमओ को निर्देश दिए कि मध्य प्रदेश की तरफ भी मां मंदाकिनी की सफाई कार्य कराएं।जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कर्वी से कहा कि सहायक निदेशक मत्स्य से संपर्क करके मां मंदाकिनी नदी पर मछलियां डलवाने का भी कार्य कराया जाए तथा रामघाट की साफ-सफाई निरंतर कराई जाए कहीं पर कोई गंदगी नहीं मिलनी चाहिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी अश्वनी कुमार पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव, अधिशासी अभियंता सिंचाई आशुतोष कुमार सहित संबंधित अधिकारी तथा साधु-संत वह स्थानीय लोग मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.