उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की अध्यक्षता में प्राइवेट चिकित्सकों के साथ एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने चिकित्सकों से कहा कि जो आपके द्वारा क्लीनिक का संचालन कराया जा रहा है उसमें आप अपने समस्त स्टाफ को प्रशिक्षण अवश्य दिला दें तथा मरीजों का जो प्रतिदिन इलाज कर रहे हैं उन्हें माक्र्स अवश्य उपलब्ध कराएं तथा प्रॉपर तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैनिटाइजेशन का भी कार्य कराया जाए।टेलीमेडिसिन पर भी आप लोग रजिस्ट्रेशन करा लें ताकि मरीजों का आप लोगों के द्वारा भी इलाज कराया जा सके यह बहुत ही प्रसन्नता की बात है कि जनपद पर यह योजना की अनूठी पहल लागू की गई है इसमें आप सब लोग सहयोग करें ताकि जनता की सेवा हो सके बहुत लोग आपका भरोसा करते हैं जब आप खाली समय पर रहे तो जिला अस्पताल पर टेली मेडिसन सेंटर पर आकर अपना सहयोग प्रदान करें इसके अलावा आप अपने क्लीनिक सेंटर से भी मरीजों का इलाज लैपटॉप के माध्यम से कर सकते हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी आप लोगों को सहयोग देंगे। आप सब लोग अपने चिकित्सालय पर वार्ड ब्वॉय, आया आदि को सभी सुविधाएं अवश्य दें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार से कहा कि जो कमियां हैं उसमें आप सहयोग करें। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों से यह भी कहा कि आप लोगों के इलाज के दौरान अगर कोई मारीज आप के संपर्क में आए तो उसे तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करके क्वॉरेंटाइन पर भेजें और आप सभी लोग आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड अनिवार्य रूप से करें अपने पूरे स्टाफ सहित और लोगों को भी अधिक से अधिक इस ऐप को डाउनलोड कराएं उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस कि खिलाफ हम सब लोग लड़ कर आगे बढ़ेंगे इससे डरने की जरूरत नहीं है आप अपने को बचाएं सब को बचाएं उन्होंने कहा कि आप लोग पी पी किट का प्रयोग करके ही कार्य करें कहा कि जनपद में हमारी जनता द्वारा लाक डाउन का पालन किया जा रहा है कहीं पर कोई समस्या नहीं है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, प्राइवेट चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर महेंद्र कुमार, डॉक्टर सुधीर अग्रवाल, डॉक्टर प्रबोद अग्रवाल, डॉक्टर रचित पांडे, डॉक्टर एसपी त्रिपाठी सहित आदि चिकित्सक तथा संबंधित लोग मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.