उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर वैश्विक महामारी कोरोना के समूल उन्मूलन के लिए जनपद के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने जनपद के सभी शाखाओं के कर्मचारियों के सहयोग से आपदा रहत कोष में एक लाख इक्कीस हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया है।
सोमवार को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख नवनीत गुप्ता, एलडीएम उदय नारायण, विकास भवन शाखा प्रबंधक श्याम शर्मा ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को आपदा रहत कोष जौनपुर के नाम एक लाख इक्कीस हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा साथ ही 500 प्रोटेक्टिव केयर मास्क और सेनेटैजेर भी सौंपे गए। इस अवसर पर यूबीआई क्षेत्र प्रमुख नवनीत गुप्ता ने बताया कि जिले का अग्रणी बैंक होने के नाते, जनपद के सभी 102 शाखाओं के कर्मचारी हर प्रकार से सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुँचाने में तत्पर हैं. क्षेत्र प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया की खातों में आया पैसा ग्राहकों के खाते में ही रहेगा, वापस नहीं जायेगा अतः किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें और शाखाओं में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पैसों की निकासी करें. बैंक अपने 100 से ज्यादा एटीएम और 400 बैंक मित्रों के माध्यम से सुदूर क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएँ दे रहा है, सभी सम्मानित ग्राहकों से यह आग्रह किया है कि शाखा में आते समय अपना मुहँ-ढँक कर रखे, किसी भी अनावश्यक स्थान को ना छुवे, स्थानीय शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें और अपना सहयोग दें. राष्ट्रीय स्तर पर भी बैंक ने स्टाफ सदस्यों के सहयोग से प्रधानमंत्री केयर फंड में लगभग 14 करोड़ रुपये जमा कराये हैं। भविष्य में भी बैंक अपने सामजिक कर्तव्यों के निर्वहन एवं सहयोग हेतु प्रतिबद्ध है।
You must be logged in to post a comment.