उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।हर भूखे को भोजन कराना हमारा और आपका दायित्व इसी संकल्प के साथ शिराजे-ए-हिन्द सहयोग फाउंडेशन की टीम ने भुवालपट्टी, नेवादा, चक पहलवान ताहिर,नईगंज, राजेपुर, रामनगर, उमरपुर सहित कई अन्य स्थानों पर में आज पाँचवे दिन 500 लंच पैकेट जरूरत मंद लोग को वितरित किया।
फाउंडेशन के संरक्षक डॉ मो.सलाउद्दीन ने बताया कि हमारी कोशिश है मै हर उस ब्यक्ति के पास पहुच कर मदत करेंगे जो कोरोना जैसी माहमारी से लड़ने को मजबूर है। किचन एवं विरतण की जिम्मेदारी में एमडी शिराज़, राज यादव सोनू यदुवंशी,संदीप सिंह, नितेश सिंह, अफ़ज़ल सिद्दीकी, शुभम सिंह लकी, सोनू यदुवंशी, अवनीश यादव, आतिफ लारी, शुभम यादव, अहसन सिद्दीकी, भैया लाल सरोज इम्तियाज सिद्दीकी सुनील गोंड, जितेंद्र गोंड, सोनू गोंड महबूब खान, सौरभ सिंह, सचिन यादव, मयंक गुप्ता, गौरव,अमरीश सिंह सागर सिंह, सौरभ ‘सोनू’ , इमरान मंसूरी, मो कलीम, मोईनुद्दीन, मो. राशिद पवन यादव, सहित तमाम लोगों ने अपना सहयोग दिया।
You must be logged in to post a comment.