नसीराबाद में नहीं रुक रहा अवैध भू- खनन, लॉकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) -नसीराबाद रायबरेली। विश्व के साथ ही समूचा देश कोरोना महामारी के संकट के दौर से गुजर रहा है। जिसके चलते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है। लगातार सभी से घरों में रहने की अपील की जा रही है। ताकि कोरोना को परास्त कर विजय प्राप्त की जा सके। किंतु विडंबना है कि नसीराबाद थाना क्षेत्र में प्रशासन की उदासीनता के चलते लॉकडाउन का पालन होता नहीं दिखाई दे रहा है। भू-खनन माफिया बेखौफ होकर मिट्टी खनन कर रहे हैं। मजे की बात है कि राजस्व विभाग व नसीराबाद पुलिस इस काम में विराम लगाने के बजाए मिट्टी खनन माफियाओं को बढावा दे रही है। सूत्रों की माने तो माने तो इस गोरख धन्धे में सम्मिलित भू खनन माफिया राजस्व विभाग व पुलिस को भू खनन के एवज में प्रति ट्राली के हिसाब से हिस्सा देते हैं। जिसके चलते प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। अभी हाल ही में पूरे दयालपुर मजरे बिरनांवा व महमदपुर के आस-पास के इलाकों से मिट्टी खनन का अवैध धंधा जारी है। जिस पर न तो राजस्व विभाग विराम लगा पा रहा है और न ही पुलिस। जिसके चलते क्षेत्र में इस समय अवैध मिट्टी खनन माफियाओं का गोरख धंधा खूब फल फूल रहा है। शाम होती है जेसीबी मशीनें भू खनन में जुड़ जाती है और रात भर टैक्टर ट्राली लगाकर मिट्टी ढोई जाती है। यह मिट्टी लोगो के निर्मित मकानों और प्लाटों में डाली जाती है। नाम ना छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि भू खनन माफिया लॉकडाउन का हवाला देकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी हिस्सा देने की बात कहकर प्रति ट्राली के हिसाब से मोटी रकम वसूल रहा है। सूत्रों की माने तो हल्का लेखपाल और पुलिस द्वारा इस कार्य मे संलिप्त लोगों से एक बंधी रकम ली जाती हैं। अफसोस इस बात का है कि जब अवैध कार्य करने वालों को राजस्व विभाग व पुलिस का संरक्षण प्राप्त हो गया हो तो फिर भय किसका, कुछ दबंग टैक्टर टाली चालकों का तो यह भी कहना है कि जब राजस्व विभाग व पुलिस मेरे साथ है तब तक मेरी गाडी रुकने वाली नही है। वहीं थाना प्रभारी रविंद्र सोनकर का कहना है कि जानकारी नहीं है यदि ऐसा हो रहा है तो मिट्टी खनन कारोबार में संलिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सलोन उपजिलाधिकारी सलोन आशीष सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर भू खनन माफियाओं के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट :- सुरजीत राज सलोन रायबरेली