उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)
लालगंज (बैसवारा)
आज दिनांक 28/4/2020 वैशाख शुक्ल पंचमी/षष्ठी को हिन्दू धर्म के पुर्नस्थापक उद्धारक आदि गुरु शंकराचार्य जी की जन्म जयंती पर पालघर हत्याकांड के विरोध में विहिप लालगंज बैसवारा के कार्यकर्ताओं ने आज उपवास के संकल्प के साथ सांयकाल घरों में दीपक जलाकर गोलोकवासी पूज्य संतों कल्पबृक्ष गिरी महाराज एवं सुशील गिरी महाराज तथा उनके चालक के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर भौतिक दूरी का पालन करते एक लघु बैठक की गई जिसमें अवध प्रांत के माननीय मंत्री आदरणीय श्री राम गोपाल जी त्रिपाठी ने इस दुर्तान्त घटना पर अकथ्य पीड़ा और रोष प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस की उपस्थिति में उसकी मिलीभगत से हिन्दू विरोधी विचार पोषकों की भीड़ ने जिस हिंसा का सहारा लेकर कुकृत्य किया है वह हिन्दू समाज द्वारा असहनीय है ऐसी घटना को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा यदि हत्यारों को संविधान सम्मत कठोरतम दंड नहीं दिया जाता है और साजिश के पीछे छुपीं विघटनकारी शक्तियों को कानूनी दायरे में नहीं लाया जाता है तो हिन्दू समाज और विश्व हिन्दू परिषद् हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठा रहेगा और ऐसे उपक्रम किये जायेंगे जिससे भविष्य में इस प्रकार की जघन्य घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके साथ ही प्रांतीय मंत्री जी ने कहा कि आज कथित भीड़हिन्सा की दुहाई देने वाले छद्म मानवाधिकारों के पैरोकारों की जिह्वा पर ताले क्यों पड़ गये हैं मगरमच्छीं आंसुओं की बाढ़ में बगुला भगत अपना चारा तलाशने वाले आज बिलों में घुसें पड़े हैं हिन्दू समाज ऐसे कुटिल कायर लोगों को पहचान ले और पूर्ण जागृत हो जाय विश्व हिन्दू परिषद् हिन्दू समाज के जागरण की शक्ति से राक्षसों राक्षसीं पृवत्तियों से निपटने में सक्षम है
इस अवसर पर विभाग मंत्री अजय जी पांडेय जिलाध्यक्ष शिवकुमार जी जिला कार्याध्यक्ष शालिगराम जी प्रांत सह सेवा प्रमुख श्याम जी कोषाध्यक्ष नीरज जी नगर मंत्री आशीष जी नगर सह संयोजक अर्पित जी जिला मंत्री रुपेश जी आदि लोग शारीरिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित रहे
विश्व हिन्दू परिषद् लालगंज बैसवारा
You must be logged in to post a comment.