थाना खुटहन पुलिस प्रशासन द्वारा गोवंश लदा वाहन समेत तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिलकिछा कोकना गांव में 29 अप्रैल बुधवार की आधी रात को गश्त के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर एक चार पहिया वाहन को रोक उसमें लदी एक गाय सहित आधा दर्जन गोवंश बरामद किया है। वाहन पर बैठा एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि चालक व एक अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
पुलिस के मुताबिक पिलकिछा तिराहे पर हेड कांस्टेबल धनई प्रसाद भारद्वाज और गिरीश यादव गश्त पर थे। तभी बदलापुर की तरफ से एक वाहन आता दिखा। जिसे दूर से ही पुलिस टार्च जलाकर रुकने का संकेत किया। सामने टार्च जलते ही वाहन चालक स्पीड और तेज कर भागने लगा। पुलिस भी उसका पीछा शुरू कर दिया। इसकी सूचना थानाध्यक्ष को मिली तो वे तत्काल हमराहियो संग सामने से घेराव करने लगे। इसी बीच दर्जनो ग्रामीण भी पशु तस्करो के वाहन का पीछा करने लगे। चारो तरफ से खुद को घिरता देख तस्कर वाहन रोक भागने लगे। अंधेरे का फायदा उठाकर चालक सहित दो तस्कर भागने में सफल रहे। लेकिन गोबरहा गांव निवासी नौशादअली को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद उसे चलान न्यायालय भेज दिया गया। पकड़ा गया वाहन सीज कर पुलिस ने गोवंशो को गोशाला में भेज दिया