उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहाँपुर। पुलिस ने 9 थाईलैंड निवासी सहित 12 जमातियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें आस्थाई जेल भेज दिया गया है। उन्हें रिमांड मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया गया जहां से उन्हें अजीजगंज स्थित आस्थाई जेल भेज दिया गया। आपको बता दे कि तब्लीगी जमात में शामिल होकर आए जमाती शाहजहांपुर में 2 अप्रैल को कोतवाली चौक अंतर्गत मोहल्ला खलील शर्की में मदरसे से थाईलैंड से आए 9 एवं तमिलनाडु से आए दो जमाती सहित मदरसे की देखरेख करने बाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया था तथा उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां पर जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजे गए थे। जिनमें थाईलैंड के 51 वर्षीय मारुपी वाहन्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसे बरेली रेफर कर दिया था। वही बाकी अन्य जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें जिला अस्पताल में क्वारन्टाइन कर दिया गया था। एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सभी के खिलाफ सदर बाजार थाने में अभियोग दर्ज किया गया था। आज एसआई गुड्डू सिंह की देखरेख में सभी जमातियों को रिमांड मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया जहां से उन्हें अजीजगंज स्थित आस्थाई जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.