**शिक्षकों ने सौपे जिला अधिकारी को सेनेटाइजर व मास्क**

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर। गांधी फैज -ए-आम महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष सैय्यद मोइनुद्दीन के निर्देशन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जमील अहमद ने आज जिलाधिकारी कार्यालय जाकर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चनप्पा को सेनेटाइजर व मास्क भेंट किए। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने सेनेटाइजर मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त एस.के सिंह को देते हुए कहा कि महाविद्यालय सेनेटाइजर व मास्क बनवाकर इस महामारी के समय बेहतर कार्य कर रहा है उन्होंने महाविद्यालय से और अधिक सेनेटाइजर बनाने के लिए कहा जिसके लिए वह स्वयं अल्कोहल उपलब्ध करवाएंगे और यह सेनेटाइजर महाविद्यालय सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों एवं कोरोना वारियर्स को उपलब्ध करवाए। प्राचार्य प्रोफेसर जमील अहमद ने जिलाधिकारी को बताया कि महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं लगभग 2000 छात्र छात्राओं को आरोग्यसेतु ऐप डाउनलोड करा दिया गया है और बाकी छात्र छात्राओं को डाउनलोड कराया जा रहा है। यह सेनेटाइजर व मास्क महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नईमुद्दीन सिद्दिकी, डॉ. कहकशां बेगम, डॉ. अब्दुल मोहेमन एवं छात्र छात्राओं द्वारा तैयार किया गया है। इस अवसर पर रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नईमुद्दीन सिद्दिकी, डॉ. फैय्याज अहमद भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर