उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा समस्त शिक्षण संस्थान को निर्देशित किया गया है कि संस्थानों के अंतर्गत जितने कार्यरत कर्मचारी हैं उनकी जानकारी जल्द से जल्द शिक्षा विभाग में दें। वेरीफिकेशन के लिए शिक्षा विभाग ने अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2019 से बढ़ाकर 31 जनवरी 2020 तक कर दी है।
▪ *डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए लगेंगे यह कागजात।*
आप जिन शिक्षण संस्थानों में कार्यरत हैं आईडी प्रूफ की फोटो कॉपी, एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आइडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ।
▪ *क्यों हो रहा केवाइटी का वेरिफिकेशन।*
शिक्षा विभाग में कई गड़बड़ियां शिक्षक के अनिवार्य डाक्यूमेंट्स को लेकर होते हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण डाक्यूमेंट्स का ऑफलाइन होने की वजह है। जिसकी वजह से शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि सभी शिक्षण संस्थानों को ऑनलाइन कर उनके डाटा भी ऑनलाइन किया जाय। जिसकी वजह से हो रहे छोटी गड़बड़ियों को को सुधारा जा सकें।
*संवाददाता (लखनऊ):* उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सभी शिक्षण संस्थानों के डाटा को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन किए जाने को लेकर शिक्षा विभाग सख्त है। जिसके लिए शिक्षा विभाग ने एक नोटिस जारी कर बताया कि सभी शिक्षण संस्थान अपने डाटा व डाक्यूमेंट्स को 31 दिसंबर 2019 तक साइट पर अपलोड कर दें या या शिक्षा विभाग में समय रहते जमा कराए।
गत शुक्रवार को शिक्षा विभाग के विशेष अधिकारियों द्वारा किए गए एक मीटिंग के दौरान डाक्यूमेंट्स जमा कराने की बात कही गयी। तथा इसके समय सीमा को लेकर संबधित चर्चे हुए। जिसमें डाक्यूमेंट्स के मानक, अंतिम तिथि को बढ़ाने व अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई, शिक्षा विभाग ने शिक्षण संस्थान को डाक्यूमेंट्स जमा कराने की अंतिम तिथि को बढ़ा दी है, पहले अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2019 थी, अब इसे बढ़ाकर 31 जनवरी 2020 कर दी गई है। जिसमें सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित संस्थानों को आवश्यक डाक्यूमेंट्स जमा कराने में अधिक समय मिलेगा।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सक्षम अधिकारियों ने संस्थाओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन संस्थानों ने अपने डॉक्यूमेंट डिटेल्स को वेरीफाई नहीं कराएंगे, एक नोटिस भेजे जाने के बाद उनके पंजीकरण रद्द कर दिए जाएंगे।
*उपाध्याय ट्यूटोरियल्स दफ्तर में लगी टीचर्स की लाइन*
राजधानी लखनऊ में टीचर्स हब के रूप में संस्थान उपाध्याय ट्यूटोरियल्स केवाइटी(नो योर टीचर्स) का वेरिफिकेशन कराने को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। उपाध्याय ट्यूटोरियल्स ने केवाइटी(नो योर टीचर्स) के वेरिफिकेशन के लिए सभी शिक्षक को अनिवार्य कर दिया है, जिसकी वजह से ऑफिस में डॉक्यूमेंट जमा कराने के लिए लाइन लगाई गई है। उपाध्याय ट्यूटोरियल्स में टीचर्स की होड़ मची हुई है हजारों की संख्या में टीचर्स पंजीकृत होने की वजह से टीचर्स को लाइन लगाना पड़ता रहा है, जिसके लिए उपाध्याय ट्यूटोरियल्स के संचालक व सहसंचालक ने टीचर्स को निर्देशित कर कहा है कि टीचर्स अपने डाक्यूमेंट्स हमें ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। यदि आप भी है उपाध्याय ट्यूटोरियल्स के टीचर्स तो जल्दी करें नायाब तरीके से अपने डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन अन्यथा आपके भी पंजीकरण रद्द हो सकते है। उपाध्याय ट्यूटोरियल्स के संचालक व सहसंचालक ने बातचीत करने के दौरान कहा कि हमारे यहाँ पंजीकृत अथवा गैर पंजीकृत शिक्षक केवाइटी(नो योर टीचर्स) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जल्द ही करा लेंगे। उपाध्याय ट्यूटोरियल्स के संचालक आलोक उपाध्याय ने कहा जिन टीचर्स का वेरीफिकेशन अभी तक नहीं हो पाया है वो जल्द ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा लें अन्यथा आपके पंजीकरण रद्द कर दिए जाएंगे।
रिपोर्ट लखनऊ मंडल आलोक उपाध्याय
You must be logged in to post a comment.