*पथरीले वीराने में बिखेरी हरियाली*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां मांगरोल मांगरोल उपखण्ड क्षैत्र के बोहत गांव के युवा सरपंच मन में कुछ कर दिखाने की तमन्ना और ढ्ढढ निश्चय हो तो कठिन कार्य भी आसान हो जाते है ऐसा ही ढ्ढढ निश्चय ग्रामपंचायत सरपंच ओमप्रकाश सुमन व ग्रामपंचायत विकास अधिकारी अशोक चौधरी ग्राम पंचायत टीम के सदस्यों ने अल्प समय मे अथक प्रयास करके केन्द्र के बहार व पिछे साइड में खाली भूमि में पौधा रोपण करके बगीचा बना दिया ग्राम पंचायत केन्द्र परिसर मेंआने वाले समय में बढिया परिसर में हरियाली छा जाएगी और केन्द्र पर आने वाले हर ग्रामीण छाया दार पौधो में नीचे बैठकर शगुन मिलेगा वही जहां पौधारोपण सरपंच ओमप्रकाश सुमन का कहना है कि स्वंय रोजाना लगाए बगीचे मे पौधो में पानी सिचाई करते हैं

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान