राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,, उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोखमपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में डिजिटल लिटरेसी कोर्स का शुभारंभ किया अध्यापक अशोक कुमार नागर ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोखमपुरा में बालदिवस के उपलक्ष में अडानी पॉवर प्लांट के उड़ान प्रोग्राम के तहत संचालित डिजिटल लिटरेसी कोर्स का संचालन किया गया। इस मासिक कोर्स की प्रि टेस्ट सीरीज को 3 बेच में शुरू किया गया, जिसके तहत विद्यालय के कक्षा 10, 12 के कुल 87 छात्र छात्राओं ने भाग लिया । इस मासिक कोर्स का निःशुल्क संचालन उड़ान प्रोग्राम के मैनेजर जयदीप सिंह चारण द्वारा करवाया जा रहा है। इस डिजिटल लिटरेसी कोर्स का अध्यापन विद्यालय के अध्यापक अशोक नागर द्वारा अतिरिक्त कक्षा लगाकर करवाया जाएगा। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य बनवारी लाल शर्मा द्वारा दी गई। इस कोर्स के लिये शर्मा ने अडानी पॉवर प्लांट का धन्यवाद देखर आभार व्यक्त किया
रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.