*वृहद सिंचाई परियोजना के द्वारा अवैध रूप से हो रहा है कार्य*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छिपाबड़ोद ने परवन वृहद सिंचाई परियोजना बांध से पानी की पाइप लाइन डालने की ढोलम गांव में ठेकेदार द्वारा जो कार्य किया जा रहा है मैं जिसमें मुआवजा राशि गाइडलाइन के हिसाब से किसानो को नहीं मिल रही है और किसानों को जितनी जमीन का मुआवजा दिया जा रहा है उससे दुगनी जमीन किसानों की खराब कर रहे हैं खेतो मे लाइन के उपर व आसपास मिट्टी डालने से किसानों की समतल जमीनो का स्वरूप बिगड़ रहा है खेतों में से पानी की निकासी ना होने से लहसुन अफीम की महगी फसलों में रीलाई के कार्य में भारी परेशानी हो रही है खेतों में पानी भरने से किसानों की महंगी फसलें खराब होने का खतरा बढ रहा है जिससे किसानों कोे कृषि कार्य में हमेशा परेशानी उठानी पड़ेगी और सभी खेतों में दीवार है और पत्थर के कोट है जिससे किसानों में ठेकेदार के प्रति भारी रोष है ऐसी स्थिति को देखते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का एक शिष्टमंडल जल्द ही जयपुर जाकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से मिलकर कार्य बंद करने का समर्थन करेगी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुख्यमंत्री को क्षेत्र के किसानो की समस्याओं से अवगत करवाएगे ताकि ठेकेदार की मनमानी से नहीं सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से काम करें नहीं काम रुकवाने की मुख्यमंत्री से मांग करें

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान