*विद्या भारती विद्यालयों में बालको को युगानुकूल एवं उत्तम संस्कारो के साथ उत्तम शिक्षा देती है–घनश्याम वर्मा*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबड़ौद 14 नवम्बर विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां जिले की विद्यालय निरीक्षण योजना के अनुसार आज आदर्श विद्या मंदिर अटरू का विद्यालय निरीक्षण जिला सचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा निरीक्षण दल प्रमुख एवं सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा, एंव हेमन्त नागर, तथा पवन कुमार भील के द्वारा किया गया

प्रधानाचार्य दीनदयाल नागर के द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि विद्या भारती की चित्तौड़ प्रान्त की योजना से आज विद्यालय का निरीक्षण विद्या भारती के आधार भूत, विषय शैक्षिक , सह शैक्षिक नवाचार, खेल खेल में शिक्षा विद्यालय की वार्षिक विषयों की क्रियान्विति एवं विद्यालय की समाज मे प्रतिष्ठा,समाज सेवा में विद्यालय की भूमिका एवं विद्यालय में मिलने वाले संस्कारो का समाज प्रभाव, एवं युगानुकूल दी जाने वाली जानकारी से जिला सचिव राजेन्द्र कुमार शिक्षा से विद्यालय के आचार्य दीदी को अवगत कराया
दल प्रमुख घनश्याम वर्मा ने निरीक्षण का सार एवं विद्यालय में न्यूनता एवं विद्यालय को गति देने के लिये नवीन सुझावों को देकर आचार्य दीदी को कार्य योजना से अवगत करवाकर आचार्य दीदी को कृतसंकल्प होकर विद्यालय का कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने की आवश्यकता है
विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष प्रेमचन्द शर्मा के आशीर्वचन से बैठक का समापन किया

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*