महिलाओं को फुटेज जाने की शिकायत डीह थाने पुलिस को दी गई।।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली – जमीनी विवाद के मामले में बढ़ रहे अपराध पर सरकार को एक बार फिर से विचार करना पड़ेगा। क्योंकि दबंग घर और जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं तो गरीबों की थानों में सुनवाई नहीं हो रही है । डीह थाना क्षेत्र की विजय सिंह की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव के राजू, सुरेंद्र सिंह, लालजी आदि लोग मिलकर उसके घर पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने निर्माण भी शुरू कर दिया है । घर की महिलाओं ने बताया कि विरोध करने पर विपक्षी लोगों के घरों में घुसकर मारपीट भी किए और जान से मारने की धमकी दी है। परंतु डीह थाने पर शिकायत करने पर अभी तक उनकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई है। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि दूसरे दिन घर पहुंची पुलिस ने उसके घर में तोड़फोड़ की और थाने में उसको व उसके घर के अन्य सदस्यों को मारा पीटा महिलाओं ने कहा कि इस मारपीट में पुरुष सिपाही शामिल थे जबकि महिला सिपाहियों का कहीं पता नहीं था।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली