उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली लालगंज कार्तिकपूर्णिमा मेला समेत अन्य त्यौहारों के सकुशल सम्पन्न होने पर पुलिस ने गणमान्य लोगों के मिले सहयोग के चलते उनको धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए कोतवाली परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस ने सभी आगन्तुकों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और उनका धन्यवाद दिया। इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि कुछ दिनों पहले आए अयोध्या मामले में निर्णय के दौरान सभी ने गंगा जमुनी तहजीब के दर्शन कराए। सभी ने शांति व सौहार्द्र का परिचय दिया जो सराहनीय है। कस्बा इंचार्ज अजय यादव ने कहा कि अयोध्या मामले के बाद बारावफात जुलूस, कार्तिक पूर्णिमा गंगास्नान व कस्बे में लगने वाले मेला को सकुशल सम्पन्न कराने में क्षेत्रीय लोगों का विशेष सहयोग मिला है जो सराहनीय है। उन्होंने मौजूद लोगों को पुलिस को दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर सभासद महेश सोनी, राघवेंद्र सूर्यवंशी, जलील कुरैशी, राजकुमार, हरेश त्रिपाठी,सतीश महाजन,अतुल मौर्य,प्रधान संजय बजाज, जिला पंचायत सदस्य इस्माइल भुट्टो,मो. सुबराती आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.