पूविवि के सीनियर व जूनियर छात्रों में रैगिग को लेकर मारपीट, हंगामा

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर – वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बीटेक के सीनियर व जूनियर छात्र बुधवार शाम को रैगिग को लेकर विश्वविद्यालय के बाहर आपस में भिड़ गए। जूनियर छात्र ने एक नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

कैंपस के उमानाथ सिंह इंजीनियरिग कालेज में शहर कोतवाली क्षेत्र का आनंद बहादुर सिंह बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र है। जफराबाद थाना क्षेत्र का हिमांशु सिंह बीटेक तृतीय वर्ष में पढ़ता है। बुधवार की दोपहर दोनों के बीच विश्वविद्यालय के सामने सीनियारिटी-जूनियारटी और वर्चस्व को लेकर कहासुनी हो गई।

कुछ ही देर में बात इतनी बिगड़ गई कि छात्र आपस में डंडा और लात घूंसा चलाना शुरू कर दिये। जिसके चलते छात्रों में भगदड़ मच गई। इंजीनियरिग के जूनियर छात्र हिमांशु ने सीनियर छात्र आनंद बहादुर सिंह समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। एसएचओ प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र यादव ने बताया कि बीटेक छात्रों के बीच सीनियारिटी-जूनियारटी को लेकर मारपीट हुई है। एक नामजद समेत कई अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

मामला विश्वविद्यालय परिसर का नहीं था। इसलिए किसी शिक्षक ने मुझे नहीं बताया है। इसकी कल जानकारी हासिल करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी – कुलसचिव, पूर्वांचल विश्वविद्यालय।

रिपोर्ट अमित कुमार तिवारी जौनपुर