रायबरेली (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली– विकास खण्ड डीह स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज में बच्चे अगर विद्यालय जरा सा देर से आएं तो उनको गेट के बाहर कर दिया जाता है और अगर टीचर देर से आये तो उनके लिए कोई भी नियम लागू नही होता । बच्चों का कहना है कि आज या तो टीचर बाहर रहेगे या फिर हम लोग आज बाहर ही रहेंगे कोई बच्चा अंदर नही जा रहा था । इस बाबत जब प्रधानाचार्य विनोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने गेट खुलवाया और बच्चे समझाने के बाद अंदर गए और प्रधानाचार्य द्वारा बाताया गया कि विद्यालय में लगभग बीस टीचर होने चाहिये लेकिन 2 ही टीचर है बाकी लगभग 12 प्राइवेट टीचर रखकर किसी तरह विद्यालय चलाया जा रहा है विद्यालय में अगर और टीचरों की व्यवस्था हो जाये तो विद्यालय सही से चल सकता है ।अगर टीचर नही उपलब्ध कराए जा रहे है तो विद्यालय का यही रवैया रहेगा ।
You must be logged in to post a comment.