रायबरेली में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कांवरिया के द्वारा पश्चिम गांव चौराहे पर रामचरितमानस का पाठ तत्पश्चात प्रसाद वितरण विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें समस्त क्षेत्रवासियों ने प्रसाद छका और गोस्वामी तुलसीदास जी के द्वारा बताया गया कि”संपुट ” कवन सो काज कठिन जग माही । जो नहि होय तात तुम पाही ।।
के साथ हवन पूजन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया । बोल बम कांवरिया संघ के अध्यक्ष पूर्व प्रधान व प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य हरचंद्पुर द्वितीय रूपेंद्र सिंह भदौरिया ने पूजन उपरांत भंडारे का आयोजन किया जिसमें रूपेंद्र सिंह भदौरिया के द्वारा भक्त गणों को प्रसाद वितरण किया गया । हजारों की संख्या में भक्त गणों ने भंडारे का प्रसाद चखा एवं भक्तों गणों ने बोल बम बोल बम के गगनभेदी जयकारे लगाये। हजारों की संख्या मे कांवरिया बंधुओं आयोजन मे समर्पण भाव रखते हुए सभी भक्तों गणों एवं राहगीरों को प्रसाद वितरण किया गया ।
You must be logged in to post a comment.