ज़ेडकेएम पंचक्रमा हॉस्पिटल में हुई शोक सभा कर दी गई श्रद्धांजलि

चिकित्सक को मातृ शोक

उत्तरप्रदेश(दैनिक  कर्मभूमि)  खेतासराय जौनपुर 20 अक्टूबर:-* नगर के हबीब हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ0 एमएस खान की माता समाज सेविका उमैरा खातून का 105 वर्ष की आयु में लम्बी बीमारी के चलते शनिवार की शाम निधन हो गया। यह खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। रविवार की सुबह लगभग दस बजे उनके पैतृक गाँव जमदहाँ की कब्रिस्तान में नम आंखों से सुपुर्दे खाक किया गया। घर से कब्रिस्तान तक जन शैलाब उमडा रहा।

इसी परिपेक्ष में नगर के ज़ेडकेएम पंचक्रमा अस्पताल में एक शोक सभा आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता कर रहे अस्पताल के प्रबंधक डॉ0 अबु उमर ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई कभी नही की जा सकती। ईश्वर मृतक आत्मा को शांति प्रदान करे और इस दुख की घड़ी में परिवार को सहन शक्ति दे।

दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया तथा खिराजे अकीदत पेश की गई। शोक सभा का संचालन चिकित्साधिकारी डॉ0 मसूद अहमद खान ने किया। इस अवसर पर डा0 मोहसिन कमाल, डॉ0 मो0 आज़म खान, मौलाना सुहेल अहमद, डॉ0 अबु ओसामा, सालिम सिद्दीकी, डा0 शिराज़ अहमद, डा0 अशहद, डा0 बीके यादव, डॉ0 अमरजीत, डा0 ऐके सिंह व जगदम्बा पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।