*पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद कर संगोष्ठी आयोजित की*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र में कांग्रेसियों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद कर संगोष्ठी आयोजित की आधुनिक भारत के निर्माता, हिंदुस्तान के प्रथम प्रधानमंत्री स्वतंत्रता के नायक बच्चों के प्रिय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती पर एक संगोष्ठी का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा की अध्यक्षता में कीया गया जिसमे बच्चों के प्रिय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी आज़ाद आधुनिक भारत के निर्माता देश की आज़ादी मैं अविश्वसनीय योगदान दिया

हम भारत के नागरिकों को आपकी जीवनी औऱ पण्डित जी द्वारा दिये गये योगदान को इतिहास के पन्नो पर देखना चाहिए।आज की पीढ़ी पण्डित जी एवम कांग्रेस के बलिदान को नही जानती और निरन्तर आज़ादी की लड़ाई मैं अंग्रेजो के साथ खड़े होने वाली विचारधारा के लोग पण्डित जी और कांग्रेस का दुष्प्रचार कर रहे हैं हमारा कर्तव्य बनता है कि हम इतिहास को जमी तक पहुचाये और पण्डित जी जैसी शख्शियत को हमारी पीढ़ी को बताये।मीडिया प्रभारी अनीस खान ने बताया कि जिला परिषद सदस्य रामकरण मालव व जेल समिति के सदस्य बाबूलाल टाटू, जिला सचिव मूलचंद शर्मा,पूर्व सरपंच महफूज अली सैयद ब्लॉक उपाध्यक्ष मांगीलाल गुर्जर रशिद भाई,गिर्राज कालखर, शब्बीर मंसुरी,ब्लॉक अध्यक्ष मौहम्मद अज़हर, नरेन्द्र गुर्जर,,इकराम अली,भवर लाल मेहता,भाया मसूरी,राम बाबू भील आदि सभी ब्लॉक काँग्रेस कमेटी छीपाबडोद के कार्यकर्ताओं ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू जी को जयंती पर शत शत नमन कीया और बाल दिवस की हार्दिक बधाई व् शुभकामनाये दी!

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान