आदर्श विद्या मंदिर ने एक दिन में बांधे 150 परिंदे

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)

बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढौलम रौड़ स्थित खैलखेड़ी के पास आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड़ छीपाबडौद ने एक दिन में ही बांधे 150 परिन्दे विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड़ छीपाबडौद के सेवा प्रमुख सन्तालाल कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के बीच में भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए विभिन्न स्थानों गांवो मे एक दिन में 150 परिण्डे बांधे गए तथा इनमें प्रतिदिन पानी भरने का संकल्प लिया प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि परिण्डे बांधो अभियान में छीपाबडौद, ढोलम, गोरधनपुरा, केलखेडी, बरडावदा, रांई अजनावर आदि स्थानों पर विद्यालय के भैया बहिनों आचार्य दीदियो अभिभावकों द्वारा परिण्डे बांधे गए जिनमें राधेश्याम मीणा, रामनिवास नागर, शानू प्रकाश चक्रधारी, अजय नागर, महेश शर्मा, कुलदीप पांचाल, पुरूषोत्तम चक्रधारी, त्रिलोक खीची, अन्तिमा गोठानिया पूजा सेन, रानी राव, पूनम यादव, सोनम यादव, मीनाक्षी सिसोदिया, कविता नागर, केदार नागर, भूलेश नागर, रघुवीर कुशवाह, पूजा चन्देल, आदि ने सहयोग किया तथा 500 परिण्डे पूर्ण होने तक यह अभियान जारी रखने का निर्णय लिया।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद संवाददाता इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मिडिया*