उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)
भदोही जनपद के ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा के तरफ से लाॅकडाउन के दौरान कोई भी गरीब बेसहारा व कोई असहाय भुखा न रह जाय जिसको लेके राशन का पैकेट लोगो के घरो तक पहुचाया जा रहा है।और राशन का पैकेट बनाकर दो पिकअप गाडियो मे लोड करके अभोली व डीघ व्लाक भेजा जा रहा है।राशन का पैकेट जरुरतमंदो मे वितरण किया जायेगा।और लाॅकडाउन के दौरान इनका मकसद है कि कोई भी बेसहारा बुजुर्ग व असहाय व जिनके काम धन्धा बन्द चल रहे है वो कही भखा न रह जाय इनके घरो तक खाने का सामान भेजा जा रहा है।कोरोना जैसे वैश्र्चिक महामारी से निपटने के लिए आम जनमानस की हर सम्भव मदद कर रहे है विजय मिश्रा के द्वारा कई दिनो से खाद्य सामग्री का वितरण गरीबो तक पहुचाया जा रहा है और लोगो मे वितरण किया जा रहा है।और आज डीघ व्लाक व अभोली व्लाक मे गाडीया जा रही है जरुरतमंदो को राशन का पैकेट दिया जायेगा विधायक जी के इस सराहनीय कार्य को देखकर क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
रिपोर्ट विजय तिवारी सीतामढी भदोही
You must be logged in to post a comment.