उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) लालगंज रायबरेली के प्रतिष्ठित विद्यालय काशी ब्राइट एंजेल पब्लिक स्कूल में “बाल दिवस” का आयोजन बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया। जिससे पूरा विद्यालय प्रांगण उत्सुक अभिभावको से भरा रहा। छोला-भटूरा, पानी पूरी, बर्गर, पास्ता आदि के स्वादिष्ट स्टाल और निशानेबाजी, जलेबीदौड़, रुबिकक्यूब आदि खेलों द्वारा बच्चों ने अभिभावकों का मन मोह लिया।
विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती सरला शुक्ला नें अभिभावकों का स्वागत करते हुए नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए स्वयं को कटिबद्ध बताया।
विद्यालय परिवार के निर्देशक व भाजपा ज़िला सहसंयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ युवानेता श्री गौरव शुक्ल ने बताया कि भारत को पुनः विश्व गुरू बनाने के लिए छात्रों के नैसर्गिक विकाश की ज़रूरत है, विद्यार्थी ही भारत के भविष्य का आधार है। श्री शुक्ल जी ने अध्यापकों के साथ लेकर नेहरू को याद करते हुए कहा कि देश के युवा एवं छात्रों को अनुशासन मे रहकर ही मंजिल प्राप्त हो सकती है।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.