उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) आज दिनांक 14 नवंबर 2019 को पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की जयंती बाल दिवस के रूप में लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय हुसैनाबाद में मनाई गई कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक अंबिका प्रसाद वर्मा प्राचार्य डॉक्टर संदीप पटेल व कार्यक्रम संयोजक डॉ नीलम सिंह आराधना वर्मा प्रियंका शर्मा कुमारी प्रीति श्रीमती रीना कुमारी व सौरव वर्मा गंगाधर द्विवेदी अभिषेक तिवारी मिथिलेश यादव व राजेश शांति मुकेश राजू सभी लोग उपस्थित रहे नेहरू जी पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को संचालित किया गया
संस्थापक डॉ गणेश प्रसाद वर्मा ने छात्राओं को बधाई दी तथा छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी साथ ही नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डाला प्राचार्य डॉ संदीप पटेल ने बताया कि नेहरू जी सारे जहां के गुण अपने अंतर में अपने अंतर्मन में समेटे हुए थे उन्होंने बताया कि नेहरू पूर्णतया समाजवादी पंथनिरपेक्ष तथा विकासवादी भावना के प्रेरक थे बच्चों को हमेशा आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते थे अंबिका प्रसाद वर्मा ने भी छात्राओं को मंच के माध्यम से बधाई दी कार्यक्रम संयोजक डॉ नीलम सिंह ने बाल दिवस पर विशेष प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि नेहरू जी को चाचा क्यों कहा जाता था उनका सामाजिक लगाओ लोगों के दिलों में बसने के कारण भी चाचा कह जाते थे वे सच्चे समाजवादी थी नेहरू का युग स्वतंत्रता का युग था देश की नींव रखने वाले सच्चे समाजवादी थी आराधना वर्मा ने बाल दिवस पर पेन वितरण की तथा नेहरू जी पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गंगा धर द्विवेदी जी ने बच्चों को बधाई सभी शिक्षक सौरभ वर्मा प्रियंका शर्मा श्रीमती रीना कुमारी प्रीति कुमारी आदि ने भी बधाई दी
रिपोर्ट लखनऊ मंडल आलोक उपाध्याय उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.