सुईथाकला के शिक्षकों ने जिलाधिकारी को सौंपा 105 कुंतल खाद्यान्न

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर विकास खण्ड सुईथाकला के परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा कोविड-19 के अंतर्गत असहाय व्यक्तियों व उनके परिजनों के सहायतार्थ 105 कुन्तल खाद्य सामग्री जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को उपलब्ध कराया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सुईथाकला राज नारायण पाठक के नेतृत्व तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी की उपस्थिति में सुईथाकला ब्लाक के शिक्षक ट्रक पर राशन लाद कर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे।
कुल 105 कुंतल राशन जिसमें 30 कुन्तल गेहूं का आटा, 31 कुन्तल चावल, 75 किलोग्राम सोयाबीन, 6.75 कुंतल प्याज, 12 बड़ा डिब्बा मसाला, 125 किलोग्राम सरसों का तेल, 3.5 कुन्तल अरहर की दाल, 28 कुंतल आलू, 2.8 कुंटल टाटा नमक उपलब्ध कराया गया।
जिलाधिकारी ने शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद के सुदूर पश्चिमी छोर पर स्थित सुईथाकला ब्लॉक के शिक्षकों द्वारा जो सहयोग किया गया है, यह बहुत ही काबिले तारीफ है।
इस अवसर पर अमित सिंह जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, डॉ. अतुल प्रकाश यादव जिला अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ व उनकी टीम, अश्वनी सिंह जिला संगठन मंत्री तथा सुईथाकलां ब्लॉक के सतीश कुमार सिंह, रविंद्र कुमार भास्कर, दुष्यन्त मिश्र, पारसनाथ यादव, शिवम सिंह पंकज सिंह रमेश प्रजापति, दिनेश कुमार, सरोज सिंह, राकेश कुमार, राम प्यारे, इन्द्र जीत सिंह, राम लवट, संजय सिंह, डॉ.रणन्जय सिंह, रमेश सिंह, त्रिवेणी प्रसाद बिंद, बृजेश सिंह, वीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित ब्लॉक के कई सम्मानित शिक्षक उपस्थित रहे।