कटरा चौकी इंचार्ज अविनाश कुमार राय ने चलाया चेकिंग अभियान

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि ) 

कटरा बाजार में कटरा चौकी इंचार्ज अविनाश कुमार राय ने चलाया सघन चेकिंग अभियान कोतवाली कोइरौना थाना क्षेत्र के कटरा बाजार मे अविनाश कुमार राय नें अपने हमराहियो के साथ कर रहे है चेकिंग।आपको बताते चले की जहा सम्पूर्ण लाकॅडाउन चल रहा है और इस वैश्र्चिक महामारी से बचने के लिए लोगो से बार ~ बार अपील किया जा रहा है कि जो बहोत जरुरी काम हो तभी अपने घरों से बाहर निकले और मास्क लगाकर ही बाहर निकले और कुछ सर्तो के आधार पर दुकान को खोलने अनुमती दी गयी है।यहा कही न कही लाकॅडाउन का उलंघन तो कर ही रहे है इसके साथ मे यातायात के नियमो का भी उलंघन करते दिखाई दे रहे है और बिना मास्क को बाइक पर तीन लोग सवार होकर जाते हुए दिखाई दे रहे है वही फोर व्हीलर चलाते समय ना ही सीट बेल्ट लगाये हुए है और ना ही मास्क लगाकर चल रहे है उन्ही के खिलाफ ये यातायात अभियान चला कर कई गाडिंयो का ई चालान काटा गया।

रिपोर्ट विजय तिवारी सीतामढी भदोही