जौनपुर के सभी 8 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति हुए ठीक।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर के सभी 8 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति हुए ठीक।
आज 10 मई को जनपद में कोई सैंपल की रिपोर्ट नहीं आयी। आज 59 सैंपल नये लिए गए हैं। अब तक 1123 सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें 902 का रिजल्ट आ चुका है। 321 सैंपल्स के रिजल्ट आने शेष है .6 मई को कोईना गांव के संक्रमित वाहिद अली के सम्पर्क में आए लोगों के सभी के सैंपल के रिजल्ट आ गये है और सभी नेगेटिव आये हैं। आज वाहिद अली का सैंपल जांच में नेगेटिव आ गया है अब वह ठीक है उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और तहसील बदलापुर के करनपुर गांव के दोनों व्यक्ति ज्ञान चंद्र ,किशन लाल का भी सैंपल नेगेटिव आ गया है और इन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जनपद के सभी 8 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अब ठीक हो चुके हैं तथा अस्पताल से छुट्टी होने के बाद सभी अपने घर चले गए।