डीएम व एसपी ने विकास खंड कर्वी के ग्राम पतोडा व विकास खंड पहाड़ी के ग्राम बरद्वारा का किया औचक निरीक्षण

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने विकासखंड कर्वी के ग्राम पंचायत पतौड़ा तथा विकासखंड पहाड़ी के ग्राम पंचायत बरद्वारा का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति बाहर से आए तो उसे गांव में अंदर प्रवेश न करने दे उनके रहने की व्यवस्था गांव के बाहर कराएं तथा गांव के लोगों को बता दें कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले गांव के सभी बॉर्डर पूर्णतया सील रखें।उन्होंने ग्राम प्रधानों से यह भी कहा कि निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि गांव में आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था होम डिलीवरी के माध्यम से कराएं ताकि किसी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार से कहा कि आशा, एएनएम को लगाकर डोर टू डोर गांव का सर्वे अवश्य करा लिया जाए। उन्होंने आशा एएनएम से कहा कि आप लोग अपने को बचाते हुए सावधानीपूर्वक सर्वे करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर से कहा कि पूरे गांव पर सेनीटाइज तथा दवाओं का छिड़काव शत-प्रतिशत करा दिया जाए। कहा कि उक्त कोरोना पॉजिटिव लोगों के परिवारों का परीक्षण करते हुए सैंपल अवश्य भेजा जाए तथा पूरे गांव में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करा लिया जाए।
उन्होंने उपजिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे व उप जिलाधिकारी राजापुर राहुल कश्यप को निर्देश दिए अपने इन गांव में टी में लगाकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराले किसी को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने गांव के लोगों से वार्ता भी की तथा कहा कि इस महामारी से बचने का उपाय मात्र सावधानी ही है आप लोग इस से डरे नहीं सावधानी बरतें और अपने घरों पर रहे माक्र्स का प्रयोग अवश्य करें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने क्वॉरेंटाइन सेंटर आईटीआई भांगा शिवरामपुर का औचक निरीक्षण किया जहां पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार को निर्देश दिए कि साफ सफाई का विशेष ध्यान देते हुए लोगों का शत-प्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराएं किसी को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी कर्वी सुनील सिंह पहाड़ी विपिन कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट