* 1616 मजदूरों को लेकर शाम 5 बजे शाहजहाँपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन *

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि )शाहजहांपुर -11 मई 2020 ! लाॅक डाउन मे पहली बार यूपी के शाहजहांपुर मे प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची।पुलिस प्रशासन ने मजदूरों के आने को लेकर तमाम इंतजामात किये । डीएम एसपी समेत भारी पुलिस बल ने स्टेशन पर निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने का आदेश दिया । दरअसल गुजरात के जामनगर से 1616 प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन करीब 5 बजे शाहजहांपुर के स्टेशन पहुंची।यहां रेलवे से लेकर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों ने स्टेशन पर मजदूरों के आने को लेकर सभी इंतजाम किये । यहां ट्रेन से उतरने के बाद मजदूरों को खाने के पैकेट व पानी की बोतल दी गई साथ ही करीब 60 से अधिक रोडवेज की बसे स्टेशन परिसर में लगाई गई ताकि यूपी के विभिन्न जिले के प्रवासी मजदूरों को बसे उनको उनके गंतव्य स्थान तक छोड़ सके प्रतेक बस में एक गार्ड भी तैनात किया गया ताकि रास्ते में मजदूरों की सुरक्षा की जा सके जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिस जिले के मजदूर है उस जिले में उनकी मेडिकल जांच कराई जाएगी जो स्वस्थ श्रमिक होंगे उनको उनके घर भेज दिया जाएगा जो संक्रमित होंगे उनको कोरोंटिन किया जाएगा !!

रिपोर्ट -विजय सिंह शाहजहांपुर