एडीजी ने रिक्रूट आऱक्षियों को ई-कक्षा के माध्यम से दिया प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-आज दिनांक 11.05.2020 को प्रातः 11.00 बजे अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज द्वारा पुलिस लाईन चित्रकूट में पीएसी के रिक्रूट आरक्षियों को ई-कक्षा के माध्यम से यातायात नियंत्रण एवं बलवा ड़्रिल (भीड़ नियंत्रण) के बारे में प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें रिक्रूटों को बलवा ड्रिल के बारे में विस्तार से बताया गया तथा क्लास करने के बाद रिक्रूटो से सीधे सवाल जबाव भी किये, रिक्रूटो द्वारा किये गये सवालों का समाधान भी किया । ई-कक्षा में सुमेर सिंह प्रतिसार निरीक्षक, उ0नि0 हबीबउल्ला प्रभारी आरटीसी0, योगेश कुमार प्रभारी यातायात, अन्तः विषय प्रशिक्षक एवं रिक्रूट आरक्षी उपस्थित रहे ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट