कौन कार्य है कल्याणार्थ,कौन परमार्थ। गौपालन कल्याणार्थ, गौसेवा परमार्थ ।।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) विश्व हिन्दू परिषद् लालगंज बैसवारा आज दिनांक 11/05/2020को चतुर्थ दिन भी गौवंश जठराग्नि शान्ति हेतु लालगंज नगर में कल उल्लेखित दायित्वधारी पतंजलि योगपीठ के योग प्रशिक्षक आदरणीय रमाशंकर जी बाजपेई एवं बालिका विद्या मंदिर के आदरणीय प्रबन्धक डाॅ शम्भूदयाल जी , उनके समाजसेवी पुत्र आदि के अनिर्वचनीय सहयोग से विहिप के कार्यकर्ताओं ने खीरा लौकी कद्दू जैसी मौसमी सब्जियों के मिश्रण को गौवंश के सम्मुख प्रस्तुत किया जिससे उनकी उदरपूर्ति हो सके आज के सेवाभाव में अवध प्रांत के सह सेवा प्रमुख माननीय श्याम नारायण जी , विभाग मंत्री माननीय अजय जी पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष नीरज जी और मैं उपस्थित रहा ।
जय गोपाल जय गोवंश
जिला मंत्री विहिप लालगंज बैसवारा रुपेश