उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) नहटौर। एक भाई ने अपने बहनोई सहित पांच लोगों पर अवैध संबंधों का विरोध करने तथा दहेज की मांग पूरी न होने पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है। ग्राम तरकोला निवासी जियाउल हसन पुत्र शबीउल हसन ने पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में कहा है कि उन्होंने करीब 10 वर्ष पूर्व अपनी बहन नरगिस की शादी नगीना थाना क्षेत्र के गांव पुरानी निवासी अदनान पुत्र मुस्तफा के साथ काफी दान दहेज देकर की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति सहित ससुरालिया अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट करते रहते थे। जिसको लेकर कई बार बिरादरी की पंचायत भी हुई थी। आरोप है कि इस दौरान अदनान के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध हो गए जिसकी भनक लगने पर उसकी बहन नरगिस ने अपने पति ने अदनान को समझाने का प्रयास किया तो पति सहित उसके जेठ व देवर सहित ससुरलियो ने उसके साथ मारपीट कर दी। लेकिन बिरादरी के समझाने के बाद आप से समझौता हो गया आरोप है कि बीते 1/2 मई की रात्रि नरगिस के पति अदनान, जेठ जीशान, देवर फैजान, देवरानी मरियम व चचेरे ससुर नासिर पुत्र बाले ने नरगिस के साथ मारपीट करते हुए उसका गला घोट दिया। हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे दिल का दौरा पड़ने की बात कहते हुए बिजनौर के जिला अस्पताल ले गए। मामले की सूचना मिलते ही रात्रि में ही वह अपने भाई के साथ बिजनौर पहुंचा जहां चिकित्सकों ने नरगिस की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रैफर कर दिया। मेरठ में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई नरगिस की मौत के बाद ससुरलिया वहां से फरार हो गए। अस्पताल प्रशासन ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके मायके वालों के सुपुर्द कर दिया। मृतका के भाई ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ब्यूरो चीफ त्रिलोक सिंह बिजनौर
You must be logged in to post a comment.