उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर/नहटौर। चोरों ने बन्द घर को निशाना बनाते हुए घर व सेफ अल्मारी के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिये। सहरी में उठे पड़ोसियों द्वारा घर के ताले टूटे देख चोरी की सूचना गृह स्वामी को दी गई। प्राप्त समाचार के अनुसार मौहल्ला मौलवियान निवासी शहबाज पुत्र रईस अहमद का परिवार देहरादून गया हुआ है। शहबाज रविवार की रात्रि घर को ताला लगाकर नगर के मौहल्ला जिगर काॅलोनी स्थित अपने रिश्तेदार के यहां चला गया। रात्रि में किसी समय चोरों ने उसके घर के ताले तोड़कर सैफ अल्मारी में रखे सोने की अंगूठी, एक जोडी झुमकी, चांदी की एक जोडी पायल आदि करीब 65 हजार के आभूषण चोरी कर लिये। सहरी में उठे पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे हुए व सामान बिखरा देख इसकी सूचना शहबाज को दी। वह घर आया और सामान इधर उधर बिखरा देख सर पकड़कर बैठ गया। चोरी की तहरीर पुलिस को दी गई है। मालूम हो कि नगर में बन्द घरों को निशाना बनाने वाला गिरोह लाॅकडाउन से पहले सक्रिय था। काफी समय बाद उक्त गिरोह ने बन्द घर को निशाना बनाकर अपनी दस्तक दे दी है। नागरिकों ने प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह से उक्त गिरोह पर अंकुश लगाने की मांग की।
ब्यूरो चीफ त्रिलोक सिंह बिजनौर
You must be logged in to post a comment.