उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।कोरोना महामारी के दौरान होने वाले लॉक डाउन के कारण और इस महामारी को फैलने से बचाने के लिए जिला प्रशासन एवं सीएमओ जौनपुर ने जिले के समस्त आईएमए जौनपुर के सदस्य चिकित्सालय को इनफेक्शन प्रीवेंशन प्रोटोकॉल के संबंध में ट्रेनिंग प्रदान किया था। इसके उपरांत पांच चिकित्सालयों को इमरजेंसी चिकित्सा सेवा उपलब्ध करने के लिए अधिकृत किया था। इसके दूसरे चरण में आई एम ए जौनपुर के सदस्य चिकित्सालयों का भौतिक निरीक्षण करने के उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर द्वारा पूर्व में इलाज के लिए अधिकृत किये गए चिकित्सकलयों के अतिरिक्त अन्य 32 निम्नलिखित चिकित्सालयों को भी इमरजेंसी चिकित्सा सेवा उपलब्ध करने के लिए अधिकृत किया गया है। यह चिकित्सालय हैं एसएस हॉस्पिटल, जीएचके हॉस्पिटल, पारुल डायग्नोस्टिक सेंटर, श्री कृष्णा न्यूरो एवम मानसिक रोग हॉस्पिटल, दुर्गा सिटी हॉस्पिटल, शिवाय न्यूरो ट्रामा सेंटर, सिद्धार्थ हॉस्पिटल, हरिओम बाल चिकित्सालय, कमला हॉस्पिटल, इंदिरा लाइफ केयर, केजी डायग्नोस्टिक, आशादीप हॉस्पिटल, बाल स्वास्थ्य केंद्र, शिवांगी क्लीनिक, आला हॉस्पिटल, तान्या हॉस्पिटल, त्रिभुवन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल, नारायण नर्सिंग होम, फ़ैज़ हॉस्पिटल, तीर्थ राज हॉस्पिटल, नीलकंठ हॉस्पिटल, स्मार्ट डायग्नोस्टिक सेंटर, देवी श्री हॉस्पिटल, लता मेडिकल सेंटर,माँ तारा हॉस्पिटल, कुमार मैटरनिटी एंड सर्जिकल होम, कुमुद नर्सिंग होम, जे डी मेमोरियल हॉस्पिटल, वेद डायग्नोस्टिक सेंटर, ओम साईं बाल चिकित्सालय, श्रद्धा हॉस्पिटल, समर्पित हॉस्पिटल जौनपुर।
इसके अगले चरण में आई एम ए जौनपुर के शहर एवं एवम तहसील स्तर के सदस्यों के चिकित्सकलयों का निरीक्षण उपरांत चिकित्सा के लिए अधिकृत किया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.