उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जफराबाद। पीआरवी 2324 को दिन गुरुवार को समय 16:38 बजे इवेंट 5139 पर थाना जफराबाद अन्तर्गत थाना जफराबाद बैजाबाद, काजगांव से ट्विटर के माध्यम से कॉलर ने अपने पिता जी की दवा समाप्त होने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने कॉलर से जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि वह मुंबई से आए हैं अपने घर पर होमकोरेंटाइन है, पिता जी जो मानसिक रूप से बीमार है उनकी दवायें खत्म हो गयी हैं जिसकी बहुत आवश्यकता है । पीआरवी ने कॉलर से व्हाटसएप के माध्यम से दवाई का पर्चा लेकर सांई मेडिकल से कॉलर की दवा खरीदकर कॉलर को उपलब्ध करायी ।
You must be logged in to post a comment.